ऑरकुट के बदले बदले रंग

ऑरकुट के बदले बदले रंग !!!!!!!!!! जी हा आज से ऑरकुट ने अपनी पूरानी खाल उतार कर एक नए ग्राफिक और बहतरीन रूप में आ गया हे | साथ ही कई सारी नई सुविधाओ के साथ शेखर कुमावत

Read Users' Comments (1)comments

दो तरीके इन्टरनेट से sms भेजने के


www.way2sms.com


ये पहला तरीका है इन्टरनेट के द्वारा भारत में कहीं भी किसी भी मोबाइल पर मुफ्त में sms भेजने का ।
इसमे आपको पहले एक अकाउंट बनाना होगा अपने मोबाइल नं का उपयोग करके ये इसलिए जरुरी है ताकि आपके नं की पहचान रहे और इसका दुरूपयोग न हो । इसलिए आपके मोबाइल नं पर एक कोड भेजा जाता है आपके नं की पुष्टि के लिए ।

इसमे अकाउंट बनाने के बाद आप चाहे तो तुरंत sms भेजना शुरू करें या अपने प्रियजनों के नं का एक समूह बनाकर एक साथ ही अधिकतम १० लोगो को एक साथ sms भेज सकते हैं । इसमे sms लगभग तुरंत ही चला जाता है पर कभी कभी कुछ देर भी लग सकती है ।





www.freesms8.com

ये दूसरा तरीका है इन्टरनेट से मोबाइल पर sms भेजने का इसकी भी प्रक्रिया लगभग वैसेही है जैसे पहले की थी ।
इसमे एक अतिरिक्त सुविधा है की आप अपने नाम की id भी sms सेंडर के रूप में भेज सकते है । आपने अगर जीमेल अकाउंट बनाते समय मोबाइल पर वेरिफिकेशन प्राप्त किया होगा तो उसमे सेंडर का नाम TA-Google की तरह आया होगा ।
इसी तरह आप भी अपने नाम की ईद BA-BLOG के जैसे भेज पाएंगे । अन्य सुविधाए वैसे ही हैं ।



दोनों ही वेबसाइट विज्ञापनों से भरी है और कई बार नए पेज पर अन्य साईट भी खुलती है इतनी परेशानी आपको उठानी पड़ेगी मुफ्त sms सेवा के लिए ।

Read Users' Comments (3)

स्वागत सभी का


हिन्दी टेक ब्लॉग का प्रयास

जल्द ही बहुत से तकनीकी लेख और औज़ार, टिप्स आदि आपके लिए उपलब्ध होंगे

Read Users' Comments (7)