अपने ब्लागर डैशबोर्ड पर टेम्पलेट डिजाइन करेँ

When we launched the blogger template designer to blogger in draft in march...................
कुछ ऐशा हि लेख छपा है ब्लागर के आधिकारीक चिठ्ठे पर,buzz.blogger.com पर जाकर आप पुरा लेख पढ सकते हैँ । क्या आपने ध्यान दिया है कि आपके ब्लाग के डैशबोर्ड पर अब लेआऊट कि जगह डिजाईन लिखा हुआ आ रहा है । तो बस यही है हमारे खुशी का राज,ब्लागर पर नये टेम्पलेट खोजने के लिऐ हमे दुसरे वेबसाईटोँ पर निर्भर रहना पङता था । पर अब ब्लागर कि डैशबोर्ड पर हि अपने टेम्पलेट को डिजाईन करने कि सुविधा ने बङे बङे टेम्पलेट जानकारोँ कि छुट्टी कर दि है ।
Design>Template Designer
पर जाऐ और अपने मौजुदा टेम्पलेट को आप बदल सकते हैँ खुद डिजाईन भी बना सकते है । अपने ब्लाग पर लागु करने से पहले उसका प्रिव्यू देख सकते हैँ । अगर आपको CSS अर्थात Cascading style sheet (जो काफी आसान है ।) का ज्ञान है तो अपने ब्लाग को और ढंग से सजा सकते हैँ । यहीँ नही ब्लागर कि इस सुविधा से आप अपने ब्लाग टेम्पलेट के बैकग्राउंड मे इमेज भी डाल सकते है ।जो पहले से हि मौजुद है । नई सुविधा कि बात करेँ तो आप अपने ब्लाग मे टैब बाँक्स जोङ सकते हैँ ।टैब बाक्स एक प्रकार का हमारे महत्वपूर्ण लिँको को एक जगह दिखाने का आसान माध्यम है । उदाहरण के तौर पर आप इस ब्लाग मे उपर बने टैब लिँक HOME,ABOUT ME को देख सकते हैँ । ब्लागर द्वार सबको दिये जा रहे इस सुविधा का लाभ आप फायरफाँक्स,ईँटरनेट एक्सप्लोर और गुगल क्रोम ब्राउजर मे उठा सकते हैं । मगर यह सब करने से पहले अपने पूर्व टेम्पलेट का बैकअप अपने पास जरूर रख लेँ ।
आपके अपने तकनिकी ब्लाग इटिप्स ब्लाग पर पढेँ नया लेख : क्या आप ब्लाग पढे बिना हि टिप्पणीयां देते हैँ ।

Read Users' Comments (1)comments

Read Users' Comments (0)