चेहरा पहचानो प्रतियोगीता का बिजेता बने पटना के कुमार मृत्यून्जय


भोजपुरी की सबसे बङी और पहली समाचार वेबसाईट भोजपुरिखोज.काँम द्वारा शुरु किए गए 'चेहरा पहिचानऽ प्रतियोगीता' के चार दिन के पहले राऊंड के बिजेता के रुप मे ग्राम.कोरिहर ,पटना के रहने वाले कुमार मृत्यून्जय का नाम घोषित किया गया है ।
दिल्ली के एक फिल्म कंपनी मे काम करने वाले मृत्यून्जय इस प्रतियोगीता के पहले विजेता हैँ । इनके अलावा सांत्वना विजेता छपरा के मुन्ना गिरी, मधेपुरा के संभू झा , अविनाश और बिहार के ही विवेक कुमार भी सामिल है ।
भोजपुरिखोज.काँम द्वारा यह प्रतियोगिता आठ नवंबर से 8 जनवरी तक आयोजित की जा रही है ,जिसके बारे मे ज्यादा जानकारी भोजपुरिखोज.काँम पर उपलब्ध है ।

Read Users' Comments (0)

क्या आप मदद करेँगे

अब मैने फैसला किया है कि ब्लाँग आँफ द मंथ पुरस्कार को चुनने के लिए ब्लाँग जगत मे सक्रिय लोग ही इसका फैसला करेँगे । इसलिए अब इस पुरस्कार के लिए एक नया चयन पैनल बनाया जाएगा ,जिसके लिए आप लोगो के सहयोग की अत्यन्त आवश्यकता है । इस पैनल मे एक प्रमुख,तीन सहायक प्रमुख, और अधिकतम 10 सदस्य हो सकते हैँ । और 2 पर्यवेक्षक होँगे ,

कुल पन्द्रह सदस्यी नई चयन टीम का गठन आपके बिच से ही होना है , ब्लाँगर धर्मवीर भारती ,साहित्यकार गिरीश पंकज के नाम का सुझाव हम पर्यवेक्षक के रुप मे दे रहे हैँ । आपकी क्या राय है ,आप सदस्य बनने के लिए इच्छुक हैँ तो प्लिज हमे bhojpurikhoj@gmail.com पर मेल कर देँ ।

न तो हम कोई आमदनी कमाते हैँ और ना किसी विजेता ब्लाँग को राशि प्रदान की जाएगी ,लेकिन हाँ आँनलाइन प्रमाण-पत्र और 51 रुपये का पुरस्कार विजेता ब्लाँगोँ को अब से जरुर प्रदान किया जाएगा । हिन्दी ब्लाँगिँग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरु किए गए इस पुरस्कार पर कुछ ब्लाँगर साथियोँ ने पक्षपात का आरोप लगाया था । इसलिए जरुरी है कि इटिप्स ब्लाँग टीम इसकी विश्वसनियता बनाये रखे ।

Read Users' Comments (2)

आखिर कौन होगा ब्लाँग आँफ द ईयर 2010 का विजेता ?

आखिर वो घङी आने वाली है जिसका हम सब को इंतजार रहता है । आखिर पुरे साल कौन सा ब्लाँग छाया रहाँ ब्लाँग जगत पर ,जिसका फैसला ब्लाँग जगत के पाठक करते आये हैँ । पिछले साल ब्लाँग आँफ द ईयर का खिताब हिन्दी के प्रमुख ब्लाँग हिन्दी टिप्स ब्लाँग ने जीता था । पर 2010 का खिताब किसे मिलेगा इसका फैसला अगले माँह की 1 जनवरी तक हो जायेगा । इस बार ईटिप्स-ब्लाँग टीम और ब्लाँग आँफ द मंथ फाऊन्डेशन ने मिलकर एसएमएस(SMS) के जरीये इस पर एक सर्वे करने की ठानी है । इस बार 20 ब्लाँगो के नाम को अंतिम पंक्ती मे शामिल किया गया है जिन्हे आँनलाईन और एसएमएस के जरीये आप "ब्लाँग आँफ द ईयर-2010" के लिये चुन सकते हैं । इस पुरस्कार के अर्न्तगत आँनलाईन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है और ब्लाँगर के बारे मे पुरी जानकारी और ब्लाँग खोलने का उद्देश्य भी प्रकाशित किया जाता है ।

निचे उन ब्लाँगो के नाम दिये जा रहे हैँ जिन्हे आप वोटिँग के जरीये ,2010 के ब्लाँग आँफ द ईयर के लिये चुन सकते हैँ ।

Read Users' Comments (2)

कम्‍प्‍यूटर के दिवानों के लिए

http://sameerpclab2.blogspot.com

Read Users' Comments (0)

चिट्ठा संकलक चिट्ठाप्रहरी का स्वागत है ।

हाँल मे लाँच हुआ चिट्ठा संकलक चिट्ठाप्रहरी मे अपने ब्लाँग को जोङना काफी आसान है , अपना ब्लाँग जोङने के लिये यहाँ क्लिक करेँ >>

Read Users' Comments (0)

सुप्रसिद्ध साहित्यकार और ब्लागर गिरीश पंकज जी का इंटरव्यू पढेँ


सुप्रसिद्ध साहित्यकार
गिरीश पंकज जी के साथ एक मुलकात


गिरीश जी के साथ की गयी वार्ता का आखिरी भाग कल प्रकाशित कर दिया जाएगा ।
"सदभावना दर्पण" के संपादक और ब्लागर तथा सुप्रसिद्ध साहित्यकार गिरीश पंकज जी साहित्य अकादेमी,दिल्ली के सदस्य हैँ । हम पंकज जी के अभारी हैँ कि उन्होने अपना दो घंटे का अमुल्य समय हमारी टीम को दिया ।
इस इंटरव्यू का -पहला भाग पढेँ >>दूसरा भाग पढेँ >>अब तक इस सक्षातकार पर 5 टिप्पणीयाँ

Read Users' Comments (1)comments

अपने ब्लागर डैशबोर्ड पर टेम्पलेट डिजाइन करेँ

When we launched the blogger template designer to blogger in draft in march...................
कुछ ऐशा हि लेख छपा है ब्लागर के आधिकारीक चिठ्ठे पर,buzz.blogger.com पर जाकर आप पुरा लेख पढ सकते हैँ । क्या आपने ध्यान दिया है कि आपके ब्लाग के डैशबोर्ड पर अब लेआऊट कि जगह डिजाईन लिखा हुआ आ रहा है । तो बस यही है हमारे खुशी का राज,ब्लागर पर नये टेम्पलेट खोजने के लिऐ हमे दुसरे वेबसाईटोँ पर निर्भर रहना पङता था । पर अब ब्लागर कि डैशबोर्ड पर हि अपने टेम्पलेट को डिजाईन करने कि सुविधा ने बङे बङे टेम्पलेट जानकारोँ कि छुट्टी कर दि है ।
Design>Template Designer
पर जाऐ और अपने मौजुदा टेम्पलेट को आप बदल सकते हैँ खुद डिजाईन भी बना सकते है । अपने ब्लाग पर लागु करने से पहले उसका प्रिव्यू देख सकते हैँ । अगर आपको CSS अर्थात Cascading style sheet (जो काफी आसान है ।) का ज्ञान है तो अपने ब्लाग को और ढंग से सजा सकते हैँ । यहीँ नही ब्लागर कि इस सुविधा से आप अपने ब्लाग टेम्पलेट के बैकग्राउंड मे इमेज भी डाल सकते है ।जो पहले से हि मौजुद है । नई सुविधा कि बात करेँ तो आप अपने ब्लाग मे टैब बाँक्स जोङ सकते हैँ ।टैब बाक्स एक प्रकार का हमारे महत्वपूर्ण लिँको को एक जगह दिखाने का आसान माध्यम है । उदाहरण के तौर पर आप इस ब्लाग मे उपर बने टैब लिँक HOME,ABOUT ME को देख सकते हैँ । ब्लागर द्वार सबको दिये जा रहे इस सुविधा का लाभ आप फायरफाँक्स,ईँटरनेट एक्सप्लोर और गुगल क्रोम ब्राउजर मे उठा सकते हैं । मगर यह सब करने से पहले अपने पूर्व टेम्पलेट का बैकअप अपने पास जरूर रख लेँ ।
आपके अपने तकनिकी ब्लाग इटिप्स ब्लाग पर पढेँ नया लेख : क्या आप ब्लाग पढे बिना हि टिप्पणीयां देते हैँ ।

Read Users' Comments (1)comments