चेहरा पहचानो प्रतियोगीता का बिजेता बने पटना के कुमार मृत्यून्जय


भोजपुरी की सबसे बङी और पहली समाचार वेबसाईट भोजपुरिखोज.काँम द्वारा शुरु किए गए 'चेहरा पहिचानऽ प्रतियोगीता' के चार दिन के पहले राऊंड के बिजेता के रुप मे ग्राम.कोरिहर ,पटना के रहने वाले कुमार मृत्यून्जय का नाम घोषित किया गया है ।
दिल्ली के एक फिल्म कंपनी मे काम करने वाले मृत्यून्जय इस प्रतियोगीता के पहले विजेता हैँ । इनके अलावा सांत्वना विजेता छपरा के मुन्ना गिरी, मधेपुरा के संभू झा , अविनाश और बिहार के ही विवेक कुमार भी सामिल है ।
भोजपुरिखोज.काँम द्वारा यह प्रतियोगिता आठ नवंबर से 8 जनवरी तक आयोजित की जा रही है ,जिसके बारे मे ज्यादा जानकारी भोजपुरिखोज.काँम पर उपलब्ध है ।

Read Users' Comments (0)

क्या आप मदद करेँगे

अब मैने फैसला किया है कि ब्लाँग आँफ द मंथ पुरस्कार को चुनने के लिए ब्लाँग जगत मे सक्रिय लोग ही इसका फैसला करेँगे । इसलिए अब इस पुरस्कार के लिए एक नया चयन पैनल बनाया जाएगा ,जिसके लिए आप लोगो के सहयोग की अत्यन्त आवश्यकता है । इस पैनल मे एक प्रमुख,तीन सहायक प्रमुख, और अधिकतम 10 सदस्य हो सकते हैँ । और 2 पर्यवेक्षक होँगे ,

कुल पन्द्रह सदस्यी नई चयन टीम का गठन आपके बिच से ही होना है , ब्लाँगर धर्मवीर भारती ,साहित्यकार गिरीश पंकज के नाम का सुझाव हम पर्यवेक्षक के रुप मे दे रहे हैँ । आपकी क्या राय है ,आप सदस्य बनने के लिए इच्छुक हैँ तो प्लिज हमे bhojpurikhoj@gmail.com पर मेल कर देँ ।

न तो हम कोई आमदनी कमाते हैँ और ना किसी विजेता ब्लाँग को राशि प्रदान की जाएगी ,लेकिन हाँ आँनलाइन प्रमाण-पत्र और 51 रुपये का पुरस्कार विजेता ब्लाँगोँ को अब से जरुर प्रदान किया जाएगा । हिन्दी ब्लाँगिँग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरु किए गए इस पुरस्कार पर कुछ ब्लाँगर साथियोँ ने पक्षपात का आरोप लगाया था । इसलिए जरुरी है कि इटिप्स ब्लाँग टीम इसकी विश्वसनियता बनाये रखे ।

Read Users' Comments (2)