गूगल खोलिए सेव बट रहा है न्यूटन के जन्म दिन पर
कुछ दिनों पहले गूगल ने अपने मुख्य पेजों में बदलाव करके जो तस्वीरे लगायी वो काबिले तारीफ थी जो खुद भारतीय बच्चो ने गोगले के होम पेज के लिए बांयी थी यह इक सच्चाई है की गूगल हर त्यौहार पर या किसी महा पुरुष के जन्मदिन पर अपने होम पेज में बदलाव जरुर करता है सर न्यूटन के जन्मदिन पर गूगल ने अपने पेज में जो बदलाव किया है वो मुझे अभी याद है आज ही ०४ जनवरी के पेज मुझे कुछ्ह ऐसा मिला
जिसमे उनके विचारो को भी दर्शया गया है की कैसे न्यूटन गिरते हुवे सेव को देख कर इतने महा न बैज्ञानिक बन जाते है .डूडल फॉर गूगल की यह फोटो बहुत ही बेहतर है दोस्तों आजकल गूगल ने अपने सर्च पेज में इक और बदलाव किया है जिसमे लेटेस्ट रिजल्ट आपको तुरंत स्क्रोल करके दिखया जाता है । निचे देखिये ,इस ब्लॉग पर इ-टिप्स ब्लॉग टीम के यह पहला पोस्ट है जिसे आपतक मई मुकेश यादव पेस कर रहा हूँ, उम्मीद है नया साल हारे लिए मंगलमय होगा,आप सबको नव बर्ष की हार्दिक बधाई.
Releted Latest Post Update:-ब्लोग्वानी टीम ने वादा पूरा किया नए ब्लोग्वानी के दर्शन कर लीजिये
Releted Latest Post Update:-ब्लोग्वानी टीम ने वादा पूरा किया नए ब्लोग्वानी के दर्शन कर लीजिये
January 4, 2010 at 7:57 PM
thanks for your updaet
January 4, 2010 at 8:19 PM
Thanks for updating
January 4, 2010 at 9:31 PM
एक अच्छी जानकारी।
January 5, 2010 at 8:05 AM
खा लिया सेब!!
:)
’सकारात्मक सोच के साथ हिन्दी एवं हिन्दी चिट्ठाकारी के प्रचार एवं प्रसार में योगदान दें.’
-त्रुटियों की तरफ ध्यान दिलाना जरुरी है किन्तु प्रोत्साहन उससे भी अधिक जरुरी है.
नोबल पुरुस्कार विजेता एन्टोने फ्रान्स का कहना था कि '९०% सीख प्रोत्साहान देता है.'
कृपया सह-चिट्ठाकारों को प्रोत्साहित करने में न हिचकिचायें.
-सादर,
समीर लाल ’समीर’
January 5, 2010 at 1:25 PM
अच्छी जानकारी।